श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में साइंस एक्सपो का आयोजन
श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में साइंस एक्सपो का आयोजन
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाने के लिए एक साइंस एक्सपो का आयोजन किया। एक्सपो में कक्षा तीन से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
उन्होंने स्थिर और कार्यशील मॉडल प्रदर्शित किए, जिनका उपयोग वैज्ञानिक अवधारणाओं को पढ़ाने और सीखने के लिए किया जा सकता है। विद्यार्थियों ने आधुनिक व स्वदेशी तकनीक पर तैयार मॉडल और प्रोजेक्ट पर आधारित सीवी रमन के जन्मदिवस पर विज्ञान दिवस पर विज्ञान प्रदर्शनी लगाई। इसमें विद्यालय के छात्रों ने जटिल संरचना पर आधारित संयंत्र के बेहतर तकनीक के जरिए आसान तरीके से मॉडल प्रस्तुत किए। अतिथि और अभिभावक स्कूली बच्चों की प्रतिभा और हुनर देख प्रसन्न हुए। प्रधानाचार्या सरिता व एकेडमिक डीन अंकित अरोरा के नेतृत्व में विद्यालय प्रांगण में प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया गया।
- Advertisement -