सरधना एसडीएम ने पकड़ी सरकारी राशन की कालाबाजारी
सरधना एसडीएम ने पकड़ी सरकारी राशन की कालाबाजारी
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। भारतीय किसान यूनियन इंडिया द्वारा राशन माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में यूनियन के पश्चिमी उप्र अध्यक्ष संदीप तितौरिया के नेतृत्व में बड़ी कामयाबी मिली।
महानगर अध्यक्ष प्रवीन चैधरी ने बताया कि श्री तितौरिया को सूचना प्राप्त हुई कि सरकारी राशन का चावल कालाबाजारी करने के लिए गाड़ी में ले जाया जा रहा है। इसकी सूचना सरधना एसडीएम पंकज राठौर को दी गई, जिन्होंने छापा मारकर रंगे हाथ ट्रक को सरकारी चावल के साथ नवीन मंडी सरधना से पकड़ लिया। एसडीएम द्वारा राशन माफिया सुधीर भारद्वाज और अरुण जैन के विरुद्ध पुलिस में तहरीर दी गई। जिलाधिकारी की संस्तुति पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया। पूर्व में भी इन माफियाओं के विरुद्ध सरुरपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत हो चुका है। श्री तितौरिया ने बताया कि अभी अन्य राशन माफियाओं के नाम सामने आने बाकी है, जिन्हें सत्ता पक्ष के मंत्रीयों तथा विधायक का समर्थन मिला हुआ है। इन माफियाओं के द्वारा चंद दिनों में ही सरकारी राशन की कालाबाजारी करके करोड़ों, अरबों की सम्पत्ति एकत्र कर ली गई है। इनकी सम्पत्तियों का ब्यौरा जल्द ही एकत्र कर सरकार व मीडिया के सामने पेश किया जाएगा।
- Advertisement -