14.7 C
Bareilly
Thursday, December 26, 2024
spot_img

समाजवादी पार्टी का “संविधान मान स्तम्भ संगोष्ठी” का हुआ आयोजन

लखनऊ। गॉधी भवन सभागार, निकट शहीद स्मारक, कैसरबाग, लखनऊ पर ‘‘संविधान मान स्तम्भ संगोष्ठी’’ आयोजित की गयी, जिसका अयोजन मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र से सांसद आर0के0 चौधरी ने किया। संगोष्ठी जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ के नेतृत्व में आयोजित हुई, जिसका संचालन जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान ने किया। ‘‘संविधान मान स्तम्भ संगोष्ठी’ में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष श्याम लाल पाल उपस्थित रहे। संगोष्ठी की अध्यक्षता राष्ट्रीय सचिव चौधरी जगदीप सिंह यादव ने की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रदेष उपाध्यक्ष फिदा हुसैन अंसारी, विधायक राहुल लोधी एवं मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर लक्ष्मण यादव मौजूद रहे।

‘‘संविधान मान स्तम्भ संगोष्ठी’ को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संविधान को बचाने के लिए पीडीए का जो सूत्र अपनाया है उसमें हमारा दायित्व बनता है कि हम सभी संविधान को बचायें, प्रदेश के पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक समाज के लोगों का आरक्षण बरकरार रखें। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता प्रो0 लक्ष्मण यादव ने कहा कि जब उचित रूप से आरक्षण का हक सभी को मिलेगा तभी पीडीए को अधिकार मिलेगा। पीडीए शिक्षा और रोजगार को बचायेगा। प्रो0 लक्ष्मण ने कहा कि आज आम नागरिक सुरक्षित नही है तो संविधान कैसे सुरक्षित रहेगा। हम सभी समाजवादी मिलकर संविधान को बचायेंगे।

    ‘‘संविधान मान स्तम्भ संगोष्ठी’’ कार्यक्रम के पश्चात समाजवादी पार्टी के सैकड़ों की तादात में लोगों ने भारत बन्द के समर्थन में गांधी भवन कैसरबाग से परिवर्तन चौक तक पैदल मार्च निकाला।

‘‘संविधान मान स्तम्भ संगोष्ठी’’ में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव अताउर्रहमान, प्रदेश उपाध्यक्ष सी0एल0 वर्मा, पूर्व सांसद सुशीला सरोज प्रदेश सचिव दिनेश सिंह, त्रिवेणी पाल, रामगोपाल यादव, रूप नारायण यादव, सरोज यादव, रामलखन चौरसिया, विजय सिंह यादव, वसी अहमद खान, नन्द किशोर विश्वकर्मा, रंजीत यादव, चौधरी ज्ञान सिंह, निर्मल सिंह, एस0 यू0 खान भैया जी, अकरम बब्लू, पूर्व जिलाध्यक्ष नागेन्द्र सिंह यादव, विधायक रविदास मेहरोत्रा, पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर, गोमती यादव, श्याम किशोर यादव, पूर्व जिला पंचातय अध्यक्ष विजय बहादुर यादव, जिला उपाध्यक्ष एवं जिला निर्वाचन प्रभारी टी0बी0 सिंह, विदेश पाल यादव, सुनील भदौरिया, अनिल पासी, राजकुमार यादव, जमालुद्दीन बेग ‘कल्लू’, हलीम खान, अर्चना रावत, गुड्डू लोधी, नवनीत यादव, श्यान अख्तर अल्वी, इब्राहीम मंसूरी, वीरेन्द्र जौरिया, जिला कोषाध्यक्ष इश्तियाक अहमद, नागेन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मु0 सिंह यूथ ब्रिगेड, तरूण रावत राष्ट्रीय सचिव बाबा साहब वाहिनी, प्रवक्ता मनोज यादव, सिकन्दर यादव प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता सभा, प्रदेश सचिव महिला सभा सुहागवती, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सोनू कनौजिया, राजबाला रावत, वरिष्ठ नेता हरिशंकर यादव, रुद्र विनायक यादव, पूर्व नगर महासचिव सौरभ सिंह यादव, राष्ट्रीय सचिव महिला सभा बीना रावत, प्रदेश सचिव शिक्षक सभा अवधेश सिंह यादव, मीडिया प्रभारी रमेश सिंह ‘रवि’, ब्लाक प्रमुख चिनहट ऊषा यादव, विधानसभा अध्यक्ष उमाशंकर वर्मा, चन्द्रशेखर यादव, अजय कुमार रावत, सोनीश कुमार मौर्या, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, रामसमुझ रावत, चेयरमेन गनेश रावत, मो0 वाहिद, धर्मेन्द्र यादव, मनोज कुमार यादव, जिला सचिव सुजीत यादव, सुरेश यादव, रामकिशोर यादव ‘जग्गी’, सत्येन्द्र रावत, अखिलेश भार्गव, मो0 शफीक, अरविन्द कुमार गौतम ‘सुनील’, पद्माकर यादव, नजम मुस्तफा, मो0 रईश, अभिषेक यादव, शगीर अहमद ‘अंगूर’, बेचालाल रावत, रज्जन लाल यादव, ओमप्रकाश दिवाकर, मोहनलाल रावत, पार्षद प्रमोद यादव, ममता रावत, राजेश रावत, गोविन्द यादव, शुशील यादव ‘गुड्डू’, जिला पंचायत सदस्य पन्ना लाल रावत, जीत बहादुर ‘जीतू’, अरूण यादव, अरूण रावत, महेश प्रसाद रावत, जितेन्द्र यादव ‘गुड्डू’, यूथ अध्यक्ष शशिलेंद्र यादव, शिवकुमार रावत ‘टाइगर’, मो0 सालिम, ओम कुमार लोधी, प्रकोष्ठ अध्यक्षों में हारून अजीज, प्रेमलता यादव, मनोज कुमार पाल, दिवाकर यादव, राजकुमार ‘गुड्डन’, विजय कुमार यादव, महेन्द्र कुमार यादव, अखिलेश सक्सेना, वन्दना चतुर्वेदी, मोहन यादव, शंकर लोधी, चन्द्र प्रकाश यादव, राहुल यादव, माईन खान, शिवबालक रावत, विजयश्री, अवसान कनौजिया, प्रवेश यादव, अवशेष कुमार कश्यप, सुषमा रावत, त्रिभुवन यादव, संध्या यादव, शिवम यादव ‘गोलू’ के साथ हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles