संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती समिति मेरठ का किया विस्तार
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती समिति मेरठ का गुरुवार को विस्तार किया गया। शोभायात्रा शुक्रवार को जाटव मंदिर पूर्वा महावीर दिल्ली रोड से प्रारंभ होकर भागवतपुरा में सन्त रविदास आश्रम में समाप्त होगी।
जिसके संरक्षक संगीता राहुल, चरण सिंह लिसाड़ी, कांति प्रसाद, डॉक्टर हरविंदर सर्जन, योगेंद्र जाटव पूर्व राज्य मंत्री, आवास विकास परिषद से सेवानिवृत्ति श्रीनिवास, रविंद्र प्रेमी, चतर सिंह जाटव होंगे। अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी परविंदर सिंह भारती को दी गई है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार योगराज, उपाध्यक्ष पीतम सिंह लोमस, सुरेंद्र टीटू, मुकेश दवाई वाले, नितिन बच्चन, महासचिव वरुण कुमार, कोषाध्यक्ष महेश जीवन होंगे। जबकि संयोजक मनीष जाटव, सहसंयोजक यशपाल जाटव एडवोकेट, शिवांग विधेय, सलाहकार राकेश बाग वाले, राकेश कुमार पूर्व जेल विजिटर, विधि सलाहकार एडवोकेट सौरभ सिंधी एडवोकेट, अमित सागर, प्रचार मंत्री प्रमोद कुमार, विनोद राणा, मीडिया प्रभारी उमेश करुणा होंगे। मंत्री उमेश सिद्धार्थ, सोम प्रकाश चाय वाले, सुधीर सिसोदिया, मुकेश प्रधान, सुमेरसिंह धार, सुनील कुमार, प्रशांत बौद्ध, ओमपाल, नितिन काले, अजय जाटव, आलोक वर्मा, राजन, सौरभ एडवोकेट, बंटी भाटीपुरा, आकाश निम्मी, अमित गौतम, दीपक, शेखर इंचौली एवं कार्यकरणी सदस्य रोहतास कर्दम, जोगिंदर, मनोज ठेकेदार, अनिल जूते वाले, अमित पर्चा, अमित प्रधान होंगे। रथ संयोजक इंद्रपाल चाय वाले व झांकी संयोजक पारस राहुल, हेमंत जाटव, रोहित चौधरी को दी गई है।