साथ चले फाउंडेशन ने सरकारी स्कूल में लगाया जांच शिविर
सिरसा।(सतीश बंसल) कर सलाहकारों द्वारा निर्मित साथ चले फाउंडेशन ने गांव ऐलनाबाद में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य संबंधी जांच और ग्यारहवीं एवं बारहवी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए कैरियर काउंसलिंग का कार्यक्रम आयोजित किया।
संस्था के प्रधान सीए विकास सचदेवा ने बताया कि नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप में सैकड़ों लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और नि:शुल्क दवाइयां दी गई। स्वास्थ्य जांच शिविर में सरस्वती हॉस्पिटल से डा. भीम एवं उनकी टीम, विवेक आंखों के अस्पताल से डा. सुरेश एवं टीम का सराहनीय योगदान रहा। शिक्षा संबंधी सेमिनार में सीए दरवेश स्वामी विद्यार्थियों को शिक्षा के सभी क्षेत्रों के बारे में अवगत करवाया, चाहे वो आर्ट, कॉमर्स, साइंस या अन्य किसी भी श्रेणी से संबंध रखते हों। सेमिनार के बाद प्रश्नोत्तरी सेशन भी रखा गया, जिसमें सभी विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग तरह के प्रश्नों का विकल्प दिया गया, जिसका विद्यार्थियों ने बेबाकी से उत्तर दिया। स्कूल के प्रिंसिपल महेंद्र मेहता और अन्य शिक्षकों ने इस कार्यक्रम की सराहना की। विद्यार्थियों की ओर से साथ चले टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में साथ चले फाउंडेशन से सीए हेमंत गोयल, एडवोकेट सचिन गोयल, एडवोकेट दीपक गुप्ता, हितेश गोयल, नरेंद्र कुमार और विकास भाटिया ने पूर्ण योगदान दिया।
- Advertisement -