16.8 C
Bareilly
Thursday, December 26, 2024
spot_img

शराब ठेके पर हुई लूट का खुलासा, दो लुटेरे गिरफ्तार

शराब ठेके पर हुई लूट का खुलासा, दो लुटेरे गिरफ्तार

-घटना में प्रयुक्त तमन्चा, लूटा गया मोबाइल तथा 9900 रुपये बरामद

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। थाना सरधना पुलिस एवं सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए लूट की घटना का खुलासा कर दिया। घटना में शामिल अन्तर्राज्यीय शराब के ठेकों से लूट करने वाले 02 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमन्चा, लूटा गया मोबाइल तथा 9900 रुपये बरामद किए गए। यह घटना थाना जानी क्षेत्र में हुई थी। पुलिस ने लूट की घटना से सम्बन्धित डीवीआर भी बरामद कर ली।

घटना का संक्षिप्त विवरणः-

गत एक जुलाई को हुई थी। प्रदीप पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम कालन्दी थाना सरधना तहरीर में बताया कि 03 अज्ञात मोटर साइकिल सवार शराब लेने आए थे। सेल्समैन पडोस की दुकान से पैसे खुलवाने के लिए गया, तभी दुकान में रखे 18000 रूपये, स्कैन मशीन व 02 मोबाइल चोरी करके भाग गए। विवेचना के दौरान सामने आया कि तमंचे के बल पर लूट की घटना की गई। जिसके आधार पर मुकदमा उपरोक्त धारा 392 भादवि में तरमीम किया गया तथा घटना के खुलासे के लिए थाना स्तर से एक टीम गठित की गयी। जनपदीय सर्विलांस टीम, क्राइम ब्रांच टीम का सहयोग लिया गया। पुलिस ने इस मामले में शादाब पुत्र अख्तर निवासी ग्राम सिवालखास थाना जानी व असलम पुत्र सलीम निवासी ग्राम गढीपुख्ता थाना गढीपुख्ता जनपद शामली को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि तमंचे के बल पर दो मोबाइल व 18000 रुपये, स्वाइप मशीन, कैन्टीन वाले से लूटी थी। लूटने के बाद स्वैप मशीन तथा एक मोबाइल को सिवालखास नहर में फेंक दिया था तथा रुपयों को आपस में बाँट लिया था।

अपराध करने का तरीकाः-

अभियुक्तगण बाहरी क्षेत्र में स्थित शराब के ठेकों पर जाकर शराब लेने के बहाने खड़े हो जाते है और शराब लेते है तथा मौका देखकर लूट की घटना को अंजाम देते है। अभियुक्तगण द्वारा थाना क्षेत्र जानी, मुजफ्फरनगर व शामली में कई घटनाएं करना कबूल किया है, अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है। अभियुक्तगण द्वारा जनपद मेरठ में 02, जनपद मुजफ्फरनगर में 02 तथा जनपद शामली में 02 घटनाओं को कारित किया गया है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles