ट्राला में घुसी रोडवेज बस, 30 यात्री घायल, 20 की हालत गंभीर
बदायूं। शुक्रवार को देर रात मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर थाना अलापुर क्षेत्र के कस्बा सखानू के पास एक रोडवेज बस पीछे से ट्राला में घुस गई। रोडवेज बस में बैठे 30 यात्री घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। हालत गंभीर होने पर घायलों को बरेली और राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
जिला हरदोई डिपो की रोडवेज बस 50 यात्रियों को लेकर शुक्रवार को दिल्ली जा रही थी। रात लगभग साढ़े 12 बजे बस थाना अलापुर क्षेत्र के कस्बा सखानू के पास हयातनगर पुलिया के पास पहुंची। जहां रोडवेज बस ट्राला से टकरा गई। मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे में रोडवेज बस और ट्राला क्षतिग्रस्त हो गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। थाना पुलिस ने अधिकारियों को सूचना दी। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने रात में ही स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने का निर्देश दिया। एसएसपी ने पुलिस को घटनास्थल पर भेजा।
पुलिस ने रोडवेज बस से यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे में हादसे में हरदोई निवासी सतीश कुमार पुत्र ब्राह्मदेव, पूनम पत्नी उपदेश, सावित्री पत्नी सोनू, अंकित पाल पुत्र रामचरण, कुलदीप व ज्ञानी पुत्र रामस्नेही, अमित, मनोहर, नेम सिंह, रोहित पुत्र छेदालाल, रेखा पत्नी मुनेश्वर, छोटेलाल पुत्र कमलेश, छेदालाल, अमित मौर्य पुत्र हरद्वारी, अनिल कुमार पुत्र कमलेश, राधिका, रामनिवास पुत्र रामसार, कृष्णा, राधिका, रश्मि, सीतापुर निवासी अरविंद पुत्र रामशंकर व बलराम, शाहजहांपुर निवासी रविंद्र पुत्र रिशिपाल आदि समेत 30 यात्री घायल हो गए थे। पुलिस की गई गाड़ी और एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार वार्ष्णेय जिला अस्पताल पहुंचे। घायलों का हाल जाना। हादसे में 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए। जिन्हें बरेली और राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
- Advertisement -