18.2 C
Bareilly
Thursday, December 26, 2024
spot_img

रोडवेज बस ओवरटेक के चक्कर में हुई बेकाबू, बड़ा हादसा होने से टला

बदायूं । बरेली-मथुरा हाईवे पर बाईपास तिराहे के निकट रविवार शाम एक बड़ा हादसा होने से बच गया। आगे चल रही डीसीएम को ओवरटेक करते समय रोडवेज बस अनियंत्रित होने के बाद रोड से नीचे चली गई। गनीमत यह रहीं कि बस पलटी नहीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इस हादसे के दौरान घबराये तमाम यात्री बस की खिड़कियों से होकर बाहर कूद गए।

रविवार शाम करीब सवार चार बजे बदायूं डिपो की रोडवेज बस बरेली से सवारियां लेकर लौट रही थी। बस में 20-25 सवारियां बैठी थीं। प्रत्यक्षदर्शी यात्रियों ने बताया कि बस काफी तेज रफ्तार से चल रही थी। यह बस नवादा से कुछ आगे बदायूं बाईपास के निकट पहुंची होगी। तभी रोडवेज स चालक ने आगे चल रही डीसीएम को ओवरटेक करने की कोशिश की। तेज रफ्तार की वजह से बस अनियंत्रित होकर सड़क ने नीचे खाई की ओर चली गई और पलटते-पलटते बची। लोगों का कहना है कि इसे ईश्वर की कृपा ही कहेंगे कि चालक के ब्रेक लगाने पर बस खाने में जाने से बच गई। बस अनियंत्रित होने पर उसमें सवार यात्रियों में चीख पुकार मई गई।

अफरा-तफरी के बीच यात्री बस के शीशे और इमरजेंसी गेट से होकर खुद को बचाने के लिए नीचे कूद गए। इस बीच चालक बस से कूदकर मौके से भाग गया। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने यात्रियों को बस में बैठाकर भिजवा दिया।

ये भी पढ़िए 👉बरेली-मथुरा हाईवे पर एल्कोहल भरा टैंकर पलटा, मची अफरा तफरी

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles