रालोद कार्यकर्ताओं ने रोहटा रोड पर बांटा 251 किलो गुड़
रालोद कार्यकर्ताओं ने रोहटा रोड पर बांटा 251 किलो गुड़
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने पर रोहटा रोड पर 251 किलो गुड़ बांटा गया। भाजपा व रालोद कार्यकर्ता तेज बिहार स्थित चौधरी चरण सिंह द्वार पर एकत्रित हुए। सर्वप्रथम चौधरी चरण सिंह चित्र के सामने दीप प्रज्वलित किया और पुष्पांजलि अर्पित की।
रालोद के वरिष्ठ नेता डॉ. राजकुमार सांगवान ने कहा, चौधरी साहब का सम्मान भारत रत्न के द्वारा करना उन सभी किसानों का सम्मान है, जो खेत खलियानों में रात दिन काम करते हैं। चौधरी साहब ने कहा था कि भारत की उन्नति का रास्ता इन गांवों और खेतों की पगडंडियों से गुजरता है, इस उन्नति की राह पर वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कदम बढ़ाया है। भाजपा नेता दुष्यंत रोहटा ने कहा, स्वामीनाथन को भी भारत रत्न से सम्मानित करना चौधरी साहब के सपनों को साकार करना ही है। इस मौके परपूर्व पार्षद ऋषिपाल सिंह, जाट सभा अध्यक्ष ब्रह्मपाल सिंह, बीरपाल, अनुज चौधरी, देवकुमार मलिक, राहुल, योगेश राणा, राकेश प्रधान, राजू तेवतिया, विपिन पिपाला, देशराज सिंह, अंकुर राणा, यतेंद्र सिंह, सुधीर, नरेंद्र शर्मा, आदित्य दलाल, ओंकार सहारण, अजीत आदि मौजूद रहे।
- Advertisement -