
सफीपुर उन्नाव : गौरी गांव में त्रिवेदी परिवार द्वारा सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन शुरू हुआ। कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। सफीपुर विधायक बंबा लाल दिवाकर ने विधिवत रूप से कथा का उद्घाटन किया।कथा व्यवस्थापक संतोष कुमार त्रिवेदी ने बताया कि यह आयोजन पूरे गांव के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत बनेगा।
सात दिवसीय कथा के अंतिम दिन भव्य भंडारे का आयोजन होगा। इसमें सभी ग्रामीणों और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा।कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं सिर पर कलश लेकर शामिल हुईं। यात्रा गांव के विभिन्न मंदिरों से होते हुए कथा स्थल पर पहुंची। पूरे मार्ग को रंगोली और पुष्पों से सजाया गया था। कथा स्थल पर सजे भव्य मंच से श्रद्धालुओं ने कथा व्यास के प्रवचन सुने।कथा में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया गया। इस दौरान उपस्थित भक्तगण भाव-विभोर हो उठे।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। अमित कुशवाहा, अतुल अग्निहोत्री और आशीष भी उपस्थित थे। ग्रामीणों ने आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना की। आयोजन समिति के अनुसार कथा के दौरान प्रतिदिन भजन-कीर्तन और प्रवचन होंगे। इनके माध्यम से श्रद्धालुओं को धर्म और अध्यात्म का संदेश दिया जाएगा। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में कथा में शामिल होने की अपील की है।