राष्ट्रीय लोकदल ने की महिला रोज़गार सेंटर की स्थापना
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल की महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्षता मनीषा अहलावत ने महिलाओं को महिला ”रोजगार सेंटर” की स्थापना करते हुए स्व रोजगार के रूप में तोहफा दिया है।
दौराला में राष्ट्रीय लोकदल के पार्टी कार्यालय पर गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस गणतंत्र दिवस में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि शामली से विधायक प्रसन्न चौधरी की पत्नी संतोष चौधरी रही. इस अवसर पर महिला रोजगार सेंटर की स्थापना करते हुए दूर दराज से आयी महिलाओं को संबोधित करते हुए पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीषा अहलावत ने कहा, देश आज गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस अवसर पर हम महिला रोजगार सेंटर की स्थापना कर रहे हैं. यह महिला रोजगार सेंटर न सिर्फ महिलाओं को सशक्त बनाने का काम करेगा, बल्कि उनको समाज आर्थिक रूप से मजबूती भी प्रदान करेगा. इन महिला रोजगार सेंटर पर चुनाव से संबंधित झंडे, पटके, टोपी, थैले आदि का निर्माण किया कराया जायेगा. हम ऐसे महिला रोज़गार सेंटर की स्थापना जगह-जगह करेंगे. जहाँ पर भी 40 से 50 महिलाए इकट्ठा हो सकती हैं, वहां पर हम महिला रोजगार सेंटर की स्थापना करेंगे।