रशीदिया पर्यावरण संरक्षण अभियान का हुआ शुभारंभ
रशीदिया पर्यावरण संरक्षण अभियान का हुआ शुभारंभ
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। सिवालखास में रशीदिया हैल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट के द्वारा रशीदिया पर्यावरण संरक्षण अभियान का शुभारंभ किया गया।
मुख्य अतिथि ट्रस्ट के सचिव व सिवालखास के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर समाजसेवी शादाब खान ने मास्टर अलाउद्दीन, इमरान के साथ संयुक्त रुप से जामुन का पौधा लगाकर अभियान का शुभारंभ किया। सिवालखास के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर शादाब खान ने बताया कि रशीदिया पर्यावरण संरक्षण अभियान के प्रथम चरण में सिवालखास में विभिन्न स्थानों पर 101 पौधे लगाए गए है। उन्होंने कहा कि धरती को बचाने का एकमात्र साधन पेड़ लगाना ही है। उन्होंने कहा कि वैश्विक जलवायु परिवर्तन को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए जाने चाहिएं, जिससे पर्यावरण को सुरक्षित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी ने पर्यावरण बचाने के लिए सभी से “एक पेड़ मां के नाम” लगाने का आह्वान किया है। इसी प्रेरणा से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह भावनात्मक आंदोलन है और इसको सामाजिक आंदोलन बनाया जाना चाहिए। इस अवसर पर सुबहान, नौशाद, इकराम आदि उपस्थित रहे।
- Advertisement -