औरास उन्नाव। औरास थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरैया मजरे गांगन बछौली में पूर्व में उसी के गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक ने चौदह वर्षीय बालिका को अपने घर लखनऊ में सेवकाई के लिए कुछ दिन पूर्व के गया था वही लगभग एक सप्ताह बाद परिजनो को सूचना दी कि आपकी बेटी का अस्पताल में इलाज चल रहा है हालांकि परिजन पहुंचने से पहले चौदह वर्षीय बालिका की मौत हो चुकी थी।
वही परिजन बालिका के शव का पोस्ट मार्टम करा घर सरैया मजरे गांगन पहुंचा था तो परिजन शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर शव को ट्रैक्टर ट्राली से रहीमाबाद चौराहे पर रख लगभग चार घंटे तक रोड जाम कर रखा था और आरोपी को मौके पर बुलाने के लिए अड़े रहे थे। वही क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ अरविंद चौरसिया व एसडीएम हसनगंज रामदेव निषाद ने भी मृतका के परिजनों को मनाने का भरसक प्रयास किया था हालांकि लगभग चार घंटे बाद आठ बिंदुओ पर सहमति बन परिजन शव अंतिम संस्कार कर दिया था। बसपा से जिला इकाई रविवार को पूरे प्रकरण की जांच कर जिला पंचायत सदस्य बी पी आनंद ने परिजनो से वादा किया की अन्य बेटियों की इंटर तक पढ़ाई का पूरा खर्चा वह स्वयं वहन करेंगे और जिला अध्यक्ष बसपा राम विलास गौतम ने प्रशासन से मांग की परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए और आरोपी को कठोर सजा मिले।
जिला अध्यक्ष ने कुछ आर्थिक मदद भी की और यह मामला सदन में भी उठाने की बात कही वही इस मौके पर रामविलास गौतम जिला अध्यक्ष उन्नाव बसपा मूलचंद लोधी जिला उपाध्यक्ष उन्नाव बसपा नवाबगंज जिला पंचायत सदस्य डॉ बी पी आनंद, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गुड्डी अजय नारायण भारती सेक्टर अध्यक्ष बसपा आनंद गौतम अवधेश गौतम राजेश गौतम के अलावा अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।