23.9 C
Bareilly
Thursday, December 26, 2024
spot_img

राम मंदिर हिंदुओं की विजय का स्मारक: डा. प्रवीण तोगड़िया

राम मंदिर हिंदुओं की विजय का स्मारक: डा. प्रवीण तोगड़िया

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। कार सेवकों के सम्मान समारोह में शामिल के लिए अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया मेरठ पहुंचे। उन्होंने कहा कि 25 पीड़ियों की कुर्बानी और 496 वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या में राम मंदिर बना है, यह सिर्फ मंदिर ही नहीं, बल्कि हिंदुओं की विजय का स्मारक है।

एल ब्लॉक हापुड़ रोड पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। वे न्यूटीमा हॉस्पिटल भी पहुंचे। डॉक्टर की टीम को संबोधित करते हुए उन्होंने समाज हित में चिकित्सा सेवा करने के लिए प्रेरित किया। वहां से वे सील कुंज कॉलोनी मोदीपुरम के लिए रवाना हो गए। वहां पहुंचकर उन्होंने एक सभा में कार सेवकों को सम्मानित करने के बाद कार्यकर्ताओं को समृद्ध हिंदू का संकल्प भी दिलाया। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष अमित गुप्ता के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। ऋषिकुल विद्यापीठ से पहुंचे बच्चों को उन्होंने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। प्रकरण पर बोले कि पहले मुझे सपने में श्री राम का धनुष दिखाई देता था, अब मेरे कान में डमरू और बांसुरी की आवाज आने लगी है। मथुरा, काशी में कार सेवा के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अब देश-प्रदेश में अपनी सरकार है, अब हमें कार सेवा करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस मौके पर मनोज कुमार, ईश्वरी प्रसाद, गौरव राघव, प्रमोद कुमार, अंजलि सैनी, प्रेमपाल चौहान, आदेश चौधरी, प्रदीप त्यागी, जगदीश तेवतिया, महेंद्र त्यागी आदि मौजूद रहें।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles