राज्यसभा सांसद ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का किया अवलोकन
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेई द्वारा विकास खंड रजपुरा परिसर में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास विषय को लेकर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित विकास प्रदर्शनी से आमजन निश्चित ही लाभान्वित होंगे। प्रदर्शनी में ग्रामीणो को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख कौशल चौहान, बीडीओ बब्बन राय, एडीओ त्रिभुवन कौशिक, एडीओ मदन पाल व आमजन उपस्थित रहे।