राजपूत वारियर्स अमृतसर व नेशनल क्रिकेट क्लब बुलंदशहर ने जीते मैच
राजपूत वारियर्स अमृतसर व नेशनल क्रिकेट क्लब बुलंदशहर ने जीते मैच
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। स्थानीय वीआरएस सैनी के मैदान पर खेले गए पहले 12वें हेमा कोहली मैमोरियल 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में टॉस राजपूत वारियर्स अमृतसर के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 149 रन बनाए, स्टैग योद्धा की टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 146 रन ही बना सकी। दूसरे मैच में टॉस नेशनल क्रिकेट क्लब बुलंदशहर ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 142 रन बनाए। ग्रीन फील्ड क्रिकेट एकेडमी बुलंदशहर की टीम 18.1 ओवर में 122 रन पर आउट हाउट हो गयी। मैच के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य अरूण चौधरी ने चारों टीमों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भूपेन्द्र मलिक, आशु शर्मा, कुलदीप चौधरी एडवोकेट, सोनी भट्टे वाले, बंटी, सोनू सिंह उपस्थित रहे। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि रविवार को अंतिम लीग मैच खेले जाएंगे। मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी द्वारा पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
- Advertisement -