मातृभाषा दिवस पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
मातृभाषा दिवस पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर माधवपुरम में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य में हिन्दी विभाग द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में गार्गी, घोषा और रत्नावली नाम से तीन टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें आरती, ट्विंकल, प्रीति और मोनिका की गार्गी टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दीपा, रश्मि, खुश्बू और डॉली की रत्नावली टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कशिश, प्रिया, सलोनी और अदिति की घोषा टीम अपने बुद्धि चातुर्य का परिचय देते हुए प्रथम स्थान पर रही। प्रतियोगिता के अतिरिक्त भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में निहित 22 भाषाओं का प्रदर्शन छात्राओं द्वारा बड़े ही उत्साह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. सुधा रानी सिंह द्वारा किया गया।
- Advertisement -