
उन्नाव (सफीपुर) में झोलाछाप डॉक्टरों का बोलबाला स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से ग्रामीणों की जान से खिलवाड़ कर रहा है। तहसील क्षेत्र में अवैध क्लिनिकों का जाल तेजी से फैल रहा है, जिनमें न तो पंजीकरण है और न ही स्वास्थ्य मानक। इन क्लिनिकों में मरीजों को बिना प्राथमिक जांच के दवाएं दी जा रही हैं और गंभीर रोगियों को जमीन पर लिटाकर इलाज किया जा रहा है।
*समस्या की गंभीरता:*
– अवैध क्लिनिकों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
– झोलाछाप डॉक्टर मरीजों की जिंदगी से खुला खिलवाड़ कर रहे हैं।
– स्वास्थ्य विभाग की जानकारी में यह सब होते हुए भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
– स्थानीय लोगों का आरोप है कि कुछ स्वास्थ्यकर्मी इन झोलाछाप डॉक्टरों से मिलीभगत कर आंखें मूंदे बैठे हैं।
*कार्रवाई की संभावना:*
– सीएचसी प्रभारी डॉक्टर राजेश कुमार वर्मा ने कहा है कि जल्द ही एक जांच टीम गठित कर क्षेत्र में संचालित सभी संदिग्ध क्लिनिकों की जांच कराई जाएगी।
– जांच के बाद जो भी क्लिनिक अवैध पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।¹
यह समस्या न केवल सफीपुर में है, बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी झोलाछाप डॉक्टरों का आतंक देखा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग को इन अवैध क्लिनिकों पर अंकुश लगाने और मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
👍🏻