22.9 C
Bareilly
Wednesday, December 25, 2024
spot_img

मेरठ नगर निगम के वार्डों की समस्या को लेकर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्या से मिले काजी शादाब

मेरठ नगर निगम के वार्डों की समस्या को लेकर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्या से मिले काजी शादाब

लोकतंत्र भास्कर

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं मेरठ के जैदी फार्मा निवासी काज़ी शादाब ने यहां राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्या रिनचेन ल्हामो से मुलाकात की। उन्होंने नगर निगम के वार्ड-36, 73 तथा 87 की जर्जर सड़कों को बनवाए जाने तथा सोलर लाईट लगवाए जाने की मांग की।

काजी शादाब ने बताया, मेरठ नगर निगम के वार्ड संख्या-36, 73 तथा 87 की ज्यादातर सडकें जर्जर हो गयी हैं, जिससे क्षेत्रवासियों को आने-जाने में परेशानी हो रही है, बरसात के दिनों में गढ्‌ढों में पानी भर जाने के कारण दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है। इसके साथ ही वार्ड 73 जैदी फार्म में जैदी की नई कोठी से लेकर बाले मियां की मजार तक की डामर रोड बनी हुई है। इस सड़क का निर्माण लगभग 15 वर्षों पहले हुआ था। अब इस समय सड़क पूरी तरह से उखड़ गयी है, जगह-जगह गहरे गढ्‌ढे हो गये हैं, जिससे सड़क पर चलने वालों को परेशानी हो रही है। इस कारण से आये दिन वाहन चालक गढ्‌ढों में गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं। इसके साथ ही उपरोक्त वार्डों की सड़क पर स्ट्रीट लाईट लगी हैं, जो कभी जल जाती है और कभी नहीं जलती, इस कारण से रात में सड़क पर चलने वालों को परेशानी होती है। अगर उपरोक्त वार्डो की सड़कों पर सोलर लाईटें लग जाए तो रात में सड़कों पर अंधेरा नहीं रहेगा और बिजली की भी बचत होगी।

मांग की कि तत्काल प्रभाव से उपरोक्त वार्डो की सड़कों को सही कराने, नई बनवाने तथा सड़कों पर सोलर लाईट लगवाये जाने का आदेश नगर आयुक्त मेरठ को पारित करने की कृपा करें।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles