लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। सात राज्यों की 13 विधानसभा के उपचुनाव में इंडिया गठबंधन को जबरदस्त सफलता मिलने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष अवनीश काजला व शहर अध्यक्ष के नेतृत्व में बुढ़ाना गेट स्थित मंगल पांडे की प्रतिमा व कांग्रेस कार्यालय पर मिठाई बांटकर खुशियां मनाई।
जिला अध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा कि उपचुनाव में जनता ने साबित कर दिया है कि देश, धर्म, सांप्रदायिकता व द्विवेश की राजनीति से अब ऊब चुका है। काजला ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पहले इंडिया गठबंधन ने अयोध्या में जीत हासिल की, अब बद्रीनाथ धाम की विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस की जीत से ये साबित हो चुका है। भगवान राम के बाद भगवान शंकर ने भी भाजपा को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि सात राज्यों की 13 विधानसभा में 10 सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत से साबित हुआ है, जनता ने दल बदलुओं को भी नकार दिया है, जो सत्ता के लालच में आए दिन दल बदलते रहते थे। इस अवसर पर प्रवक्ता हरि किशन अंबेडकर, चौधरी यशपाल सिंह, पंडित माया प्रकाश शर्मा, रीना शर्मा, सोनम कुमारी, बबली देवी, रविंद्र सिंह, संजय कटारिया, रॉबिन नाथ गोलू आदि उपस्थित थे।