उन्नाव। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संजीव संखवार ने आज अटेवा के जिला संयोजक और जिला मंत्री को संगठन की ओर से समर्थन पत्र सौंपा। ज्ञात है की अटेवा के द्वारा 26 तारीख को मुख्यालय पर एनपीएस और यूपीएस पेंशन स्कीम के विरोध में जन आक्रोश मार्च प्रस्तावित है, जिसमें शिक्षकों के साथ ही अन्य कर्मचारियों को शामिल कर तैयारी की जा रही है जिससे की शासन के कानों तक नई पेंशन के नुकसान और शिक्षकों के दर्द को पहुंचाया जा सके। शिक्षक किसी भी दशा में पुरानी पेंशन के इतर कोई भी अन्य विकल्प मानने को तैयार नहीं है। जिला मंत्री ने जानकारी दी कि अटेवा की लड़ाई में शामिल होने के लिए संरक्षक नरेंद्र सिंह यादव को मांग पत्र सौंपा गया जिसके प्रत्युत्तर में संगठन की ओर से समर्थन पत्र जारी किया गया है। उन्होंने संगठन के सभी पदाधिकारियों और शिक्षकों के साथ आंदोलन में सभी की उपस्थिति का विश्वास दिलाया। प्रांतीय उपाध्यक्ष संजीव संखवार ने कहा की हमारे सभी अध्यक्ष पूरी टीम के साथ प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों में अमित तिवारी, शिव दर्शन वर्मा, सौरभ, अतुल, कौशल, दीपेंद्र, सुरेंद्र, प्रभाकर, मनोज, राजदीप, शौर्या, रेखा यादव, अमित नागी, सौरभ ने शिक्षकों की भीड़ जुटाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। संजीव ने बताया कि अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु द्वारा हमारे प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह से इस संदर्भ में लगातार वार्ता की जा रही है जिसमें प्रदेश स्तर से भी सहयोग का आश्वासन दिया गया है।