म्युचुअल फंड व शेयर खरीदने की तकनीकी जानकारी प्रदान की
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अर्थशास्त्र व राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा मुंबई स्टॉक एक्सचेंज व कृषा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में छात्राओं को वित्तीय रूप से शिक्षित करने के लिए ऑनलाइन जूम प्लेटफार्म पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 100 छात्राओं ने स्वयं को पंजीकृत कराया।
इस अवसर पर आर्थिक मामलों की सुप्रसिद्ध विशेषज्ञ डॉक्टर आरती वी मोदी ने छात्राओं को वित्तीय निवेश के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे वित्तीय बाजार में म्युचुअल फंड व शेयर आदि को खरीदने की विविध तकनीकी के बारे में जानकारी प्रदान की। साथ ही छात्राओं को इस बात के लिए भी प्रेरित किया कि छोटी- छोटी बचत के द्वारा वह किस प्रकार से अपने भावी जीवन में आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकती हैं। इस अवसर पर प्राध्यापक डॉक्टर भारती दीक्षित, डॉक्टर अनुजा गर्ग, डॉक्टर अनीता गोस्वामी, डॉक्टर गीता चौधरी, डॉक्टर मोनिका चौधरी, डॉक्टर पूनम भंडारी, डॉ. अमित, डॉ. वैभव शर्मा, डॉक्टर अरविंद, डॉ. अमित कुमार, डॉक्टर आरसी सिंह, डॉक्टर रंजन, डॉक्टर ज्योति, डॉक्टर डेजी, डॉक्टर सोशल लाभान्वित हुए।