स्वस्थ रहने के लिए बीपी सिक्स कसरतों की जानकारी प्रदान की
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम में आयोजित किए जा रहे त्रिदिवसीय वार्षिक रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर के द्वितीय दिवस का आरंभ स्काउटिंग के फाउंडर लार्ड बेडेन पावेल के जन्म दिवस पर आयोजित सर्वधर्म सभा के द्वारा किया गया।
प्राचार्य डॉ. अंजू सिंह के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। झंडारोहण, प्रार्थना एवं झंडा गीत के उपरांत रेंजर्स को एडीओसी स्काउट सोनू कुमार ने स्वस्थ रहने के लिए बीपी सिक्स कसरतों की जानकारी प्रदान की एवं समस्त रेंजर्स को व्यायाम का अभ्यास कराया। इस मौके पर डॉ. मोनिका चौधरी, डा. सत्यपाल सिंह राणा, डॉ. गीता चौधरी, डा. विकास कुमार, डॉ. सुशील कुमार, डा. आवेश कुमार, डॉ. आशीष पाठक, डॉ. ऋचा राणा ने शिविर संचालन में सहयोग प्रदान किया।