15.2 C
Bareilly
Saturday, December 28, 2024
spot_img

प्रधानमंत्री की मुहिम ” सेल्फी विद डॉटर ” को गति देती ह्यूमन चेन की स्टेट सेक्रेटरी: डॉ. उज्मा कमर

सोशल मीडिया पर भी बेटी संग सेल्फ़ी के साथ युवा बने मुहिम का हिस्सा

बरेली। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेटी संग सेल्फ़ी का आह्वान पर हरियाणा के बीबीपुर गांव से जाने माने समाजसेवी सुनील जागलान के द्वारा चलायी जा रही मुहिम अब देश व विदेश में प्रसिद्धि पा रही है। देश, धर्म और जाति के बंधन के बाहर लोग बेटियों के प्रोत्साहन के लिए इस मुहिम को आगे बढ़ा रहे हैं। सुनील जागलान के आह्वान पर बरेली की रहने वाली डॉक्टर उज्मा कमर ने इस कार्यक्रम को तेजी प्रदान की है।

समाजसेवी संगठन ह्यूमन चेन ने पूरी दुनिया से लोगों को अपने साथ जोड़ा है। शिक्षा, स्वास्थ्य एवं दिव्यांगता से जुड़े लोगों को अपने साथ जोड़ने से जैसे इस मुहिम को पंख लग गए हैं। ड़ा उज्मा ने अपने ह्यूमन चेन के सोशल मीडिया पेज के द्वारा अपनी इस मुहिम को हजारों लोगों तक पहुंचा दिया है। सेल्फी के साथ साथ दिव्यांग व्यक्ति दिव्यांग बालिकाएं, शिक्षक, शिक्षिकाएं व चिकित्सा जगत से जुड़ी हस्तियां, दिव्यांगों के पुनर्वास से जुड़े लोग, संस्थाओं के डायरेक्टर, प्रोफेसर एवं सभी छोटे बड़े पदों पर काम करने वाले कर्मचारी सभी अपनी बात कह रहे हैं तथा बेटियों के लिए प्रतिभागी हो रहे हैं।

बेटियों के साथ सेल्फी पोज में डॉ. उज्मा कमर

डॉ उज्मा कमर ने बताया कि वह बेटियां जो अभाव में, दबाव में, अपने विचारों को व्यक्त नहीं कर पा रही थीं, किसी मानसिक कुंठा से ग्रसित थीं, खुलकर अपनी बात कर पा रही हैं। ऐसे सैकड़ों उदाहरण आपको ह्यूमन चेन की फेसबुक टाइमलाइन पर मिल जायेंगे। वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी एवं भजन गायक आशीष जौहरी के अनुसार ह्यूमन चेन की स्टेट सेक्रेटरी डॉ उज्मा कमर जनमानस के लिए अनेकों मंचों से उनके लिए पुरजोर आवाज के रूप में बहुत लम्बे समय से कार्यरत हैं। डॉ उज्मा कमर एवं उनकी पूरी टीम बधाई के पात्र हैं। इस मुहिम के माध्यम से महिलाओं ने, बालिकाओं ने अपने खुले विचार रखे हैं और समाज को सोचने पर मजबूर किया है कि अभी कहां और काम होने की जरूरत है, कहां और जागरूकता लाने हैं, कौन-कौन से क्षेत्र अनछुए हैं , समाज के जिम्मेदार लोगों को सामाजिक संस्थाओं को राजनीति से जुड़े लोगों को पदाधिकारियों को विचार करने की आवश्यकता है।

ये भी पढ़िए 👉रिश्वत लेना लेखपाल को पड़ा भारी, डीएम के आदेश पर किया गया निलंबित

ह्यूमन चेन इस मुहिम के माध्यम से समाज में यह संदेश भी देना चाहता है कि नकारात्मकता को छोड़कर साकारात्मक भरी सोच से एक साधारण व्यक्ति भी समाज में बड़ा बदलाव ला सकता है। हरियाणा के सुनील जागलान लगातार ह्यूमन चेन के इस कार्य को प्रोत्साहन दे रहे हैं। देश व विदेश की लगभग 25 संस्थाएं मिलकर “सेल्फी विथ डॉटर” कार्यक्रम को आगे बढ़ा रही हैं।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles