प्रयास संस्था ने नशा मुक्त जागरूकता अभियान के तहत स्टिकर लगाए
सिरसा।(सतीश बंसल) प्रयास संस्था और शहीद भगत सिंह वेलफेयर ट्रस्ट पोहड़का की ओर से नशामुक्त समाज बनाने के लिए और युवाओं को नशे के दुस्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के लिए वीरवार को पोहड़का गांव के घरों,दुकानों ,वाहनों पर स्टीकर लगाए। प्रयास संस्था सिरसा लोकसभा के प्रभारी दीपक अरोड़ा और महासचिव राहुल कामरा ने बताया कि एडीजीपी श्रीकांत जाधव जी के दिशानिर्देशों से प्रत्येक नागरिक को नशे से दूर रहकर सामान्य जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति नशा बेच रहा है अथवा सेवन कर रहा है तो इसकी सूचना टोल फ्री मोबाइल नंबर 9050891508,8814011000पर सूचना दे सकता है। इसके अतिरिक्त यदि कोई व्यक्ति नशे का शिकार है और वह नशा छोड़ना चाहता है तो इसकी सूचना भी उपरोक्त मोबाइल पर दे सकता है।उन्होंने बताया कि युवा पीढ़ी नशे की लत में आकर न सिर्फ आज, बल्कि अपना कल भी ख़राब कर रहे हैं, इसलिए हमें अपनी भी जिम्मेदारी को समझना होगा, एक नशा मुक्त समाज तभी संभव है जब सरकार के साथ हम भी अपनी सहभागिता निभाएं l
विनोद छिन्दर ने बताया कि नशे की गर्त में जाती युवा पीढ़ी को बचाने के लिए जरूरी है कि उन्हें जागरूक किया जाए। प्रत्येक युवा अपने जीवन के उद्देश्य को सार्थक करने के लिए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े ताकि समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतर कर हम देशहित में कार्य कर सकें। युवाओं को नशे की गर्त में जाने से बचाने के लिए जरूरी है कि वह विभिन्न खेल गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें व अपने बच्चों को सुबह जल्दी उठने व जल्दी सोने की आदत डालें। इससे न केवल स्वास्थ्य बेहतर रहता है बल्कि शरीर में ऊर्जा का स्तर बढ़ता है। इस मौके पर अजय, जी.एस माही, जसवंत भार्गव, सुनील स्वामी,विकास भार्गव,विनोद, महेंद्र , सुरमा पूनिया, सुभाष , तुलसी फोगाट, हरदेव वर्मा ,जसराज सहारण,जयवीर गोदारा, पवन गोदारा उपस्थित रहे ।
- Advertisement -