प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर कहा कि प्रयागराज का कायाकल्प लगभग पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि शहर में 200 से अधिक सड़कों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है और कई सौंदर्यकरण परियोजनाएं भी लागू की गई हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन पर विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। इसके साथ ही मेला प्राधिकरण ने संगम क्षेत्र के आसपास 2-5 किलोमीटर की दूरी पर 5000 एकड़ क्षेत्र में पार्किंग स्पेस विकसित किया है।
144 वर्षों बाद हो रहा है ऐतिहासिक आयोजन
योगी आदित्यनाथ ने इस महाकुंभ को ऐतिहासिक बताया और कहा कि यह 144 वर्षों के बाद हो रहा है। उन्होंने कहा, “यह महाकुंभ पूरी दुनिया के लिए आस्था का केंद्र बनेगा। देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु इस पावन आयोजन का हिस्सा बनने आएंगे।”
सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर विशेष जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ के दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी। साथ ही, शहर में आने वाले श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा और सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया गया है।
महाकुंभ 2025 न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि प्रयागराज की वैश्विक पहचान को भी सशक्त करेगा। उत्तर प्रदेश सरकार की यह पहल प्रयागराज को आधुनिक और सुव्यवस्थित शहर के रूप में प्रस्तुत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।