14.7 C
Bareilly
Thursday, December 26, 2024
spot_img

पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन, यातायात के प्रति किया जागरूक

पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन, यातायात के प्रति किया जागरूक

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अंजू सिंह व नोडल अधिकारी प्रोफेसर लता कुमार के निर्देशन में शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया एवं सुंदर पोस्टर बनाएं।

प्राचार्या ने छात्राओं को सड़क सुरक्षा के सामान्य नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि यातायात के नियमों का पालन करना एवं सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम करना ही सड़क सुरक्षा है, इसलिए हमें हमेशा सड़क पर चलते समय नियमों का पालन करना चाहिए, ताकि मृत्यु दर को काम किया जा सके। विश्व स्वास्थ्य संगठन 2008 के अनुसार मृत्यु के आंकड़ों में मृत्यु का सबसे प्रमुख करण सड़क पर होने वाली दुर्घटना ही हैं, अतः हमें सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करना चाहिए, ताकि मृत्यु दर को काम किया जा सके। प्रो. लता कुमार ने सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों की जानकारी प्रदान की।

काजल रही प्रथम स्थान पर

पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर काजल सिंह, द्वितीय स्थान पर प्राची आर्या, मनाली कनौजिया, तृतीय स्थान पर पूजा चौहान रहीं। निर्णायक मंडल में प्रोफेसर स्वर्णलता कदम, डॉक्टर ऋचा राणा रहीं।

इनका रहा सहयोग

पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन बीएड विभाग के डा. गौरव द्वारा किया गया। इस अवसर पर रोड सेफ़्टी क्लब नोडल अधिकारी प्रो. डा. लता कुमार, प्रो. अनुजा रानी गर्ग, मनीषा भूषण, डॉक्टर शालिनी सिंह उपस्थित रहीं।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles