पोस्टर प्रतियोगिता में पूजा सैनी का रहा प्रथम स्थान
पोस्टर प्रतियोगिता में पूजा सैनी का रहा प्रथम स्थान
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम में साइबर स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत साइबर स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान (साइबर क्लब) में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पूजा सैनी, द्वितीय स्थान पर अर्चना, प्राची आर्य एवं तृतीय स्थान पर शिफ़ा, पूजा चौहान को चुना गया। विजेता छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अंजू सिंह ने कहा कि साइबर सुरक्षा एक गंभीर पहलू है, अत: साइबर सुरक्षा जागरूकता, सतर्कता, ज्ञान को बढ़ाना अत्यंत आवश्यक है। आयोजन समिति सहसंयोजक डॉ. ऋचा राणा ने किया। निर्णायक की भूमिका में डॉ. जितेंद्र बालियान एवं डॉ. शालिनी वर्मा रहे। डॉ. गौरव का विशेष सहयोग रहा। वंशिका, नेहा गुप्ता, मनाली कन्नौजिया, मदीना आदि का प्रयास सराहनीय रहा।
- Advertisement -