कानून संशोधन के बारे में रूचि ले रहे पुलिस अधिकारी: डीके ठाकुर
-शोभित विवि में अपराधिक विधि में संशोधनों के लिए अधिनियमित भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम के उद्देश्य के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। अपराधिक विधि में संशोधनों के लिए अधिनियमित भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम के उद्देश्य, उनके प्रावधानों के प्रभावों की व्याख्या पर चर्चा के लिए गुरुवार को स्कूल ऑफ लॉ एंड कॉन्स्टिट्यूशनल स्टडीज शोभित सम विश्वविद्यालय में एक दिवसीय संवादात्मक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभाग के लिए मेरठ, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर, बुलन्दशहर, सहारनपुर तथा हापुड़ में कार्यरत 151 पुलिस निरीक्षकगण व उपनिरीक्षकगण नामित किए गए थे, जिनमें से 121 अधिकारीगण द्वारा सहभागिता की गई।
कार्यशाला को अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन डीके ठाकुर, शोभित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र, प्रभारी कुलपति प्रो. (डॉ.) जयानंद, कुलसचिव डॉ. गणेश भारद्वाज, निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार गोयल, तथा सहायक प्रोफेसर डॉ. कुलदीप कुमार, डॉ. प्रताप दास, डा. पल्लवी जैन, डा. सीमा मोदी तथा शुभम शर्मा ने सम्बोधित किया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एडीजी डीके ठाकुर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि शोभित विश्वविद्यालय की यह पहल काबिले तारीफ है, जिस प्रकार शोभित विश्वविद्यालय ने प्राथमिकता करते हुए कानून में हुए बदलावों को हमारे पुलिस अधिकारियों तक पहुंचने में जो बड़ा महत्वपूर्ण योगदान दिया है, वह बहुत सराहनीय है। जिस प्रकार एक ही छत के नीचे सभी हमारे पुलिस अधिकारी एवं विश्वविद्यालय के छात्र एक साथ बैठकर ज्ञान अर्जन कर रहे हैं, यह देखकर अच्छा लगता है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस प्रकार कानून में संशोधन हो रहे हैं और हमारे पुलिस अधिकारी इन संशोधनों को जानने की जिज्ञासा रख रहे हैं और जल्द से जल्द उनको समझाना चाहते हैं यह सराहनीय है। कार्यक्रम की अध्यक्षता शोभित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने की।
लेफ्टिनेंट डॉ. कुलदीप कुमार तथा छात्र स्वयं सेवकों के सहयोग से विभिन्न जिलों के 121 पुलिस कर्मियों की भागीदारी के साथ यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों को सर्टिफिकेट एडीजी डीके ठाकुर द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। पूरा कार्यक्रम पुलिस कर्मियों और शोभित विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों दोनों के लिए एक समृद्ध और ज्ञानवर्धक अनुभव था।