26.2 C
Bareilly
Saturday, April 5, 2025
spot_img

पुलिस ने चोर गिरोह का पर्दाफाश कर तीन युवकों को दबोचा,चोरी की पांच वारदातें सुलझी

पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही चोरीशुदा फ्रिज तथा वारदात में प्रयुक्त गाड़ी बरामद


सिरसा। पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना के नेतृत्व में संपति विरुध अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की थाना शहर सिरसा पुलिस ने महत्वपूर्ण सुचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है ।

इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान श्याम नेपाली पुत्र बल्बू नेपाली निवासी गांव नेपाल गंज जिला काठमांडू हाल हिसार,कर्ण कुमार पुत्र श्याम लाल निवासी दशमेश नगर व रजत पुत्र रोशन लाल निवासी सरस्वती कालोनी सिरसा के रुप में हुई है । उन्होंने बताया पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर उनकी निशानदेही पर चोरीशुदा एक फ्रिज तथा वारदात में प्रयुक्त गाड़ी बरामद की गई है । पिछले कुछ दिन पूर्व में हुई चोरी की विभिन्न वारदातों को सुलझाने के लिए पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना द्वारा शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था ।

शहर थाना प्रभारी बताया कि वारदातों को सुलझाने के लिए पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाए और घटना के तीन व्यक्ति को शहर सिरसा क्षेत्र से काबू कर लिया है । शहर थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है औऱ पूछताछ के दौरान चोरी की अन्य वारदातों तथा उनके अन्य साथियों के बारे में खुलासा होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता । शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह ने बताया कि काबू किए गए आरोपी श्याम नेपानी ने जनता भवन क्षेत्र में बीज की दुकान,सिटी थाना रोड़ पर स्थिति महेश्वरी कॉफी हाऊस,व कंफैक्सरी की दुकान तथा शिव चौक क्षेत्र में एक दुकान से नगदी व अन्य सामान चुराना स्वीकार किया है । उन्होंने बताया कि काबू किए गए दो अन्य कर्ण निवासी दश्मेश नगर तथा रजत निवासी सरस्वती कालोनी सिरसा ने रानियां गेट क्षेत्र में स्थित एक बंद मकान से फ्रिज चुराना स्वीकार किया है । शहर थाना प्रभारी ने बताया कि काबू किए गए तीनों का अपराधिक रिकार्ड़ खंगाला जा रहा है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान चोरीशुदा संपित बरामद की जाएगी तथा उनके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर उन्हे भी शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा ।

गौरतलब है कि बीती जुलाई माह के दौरान जिला पुलिस ने संपति विरुध अपराधियों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के दौरान महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए चोरी,छीना-झपटी तथा लूट-पाट जैसी अनेक वारदातों का खुलासा कर करीब 45 लाख रुपए की चोरीशुदा संपित बरामद की थी ।

 

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles