लखनऊ।रविवार को कृषि विभाग द्वारा जगह-जगह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पहुंचने के लिए ई केवाईसी का अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें कृषि विभाग द्वारा प्रत्येक गांव- गांव में यह अभियान चलाकर सभी पात्र कृषकों को जो सिर्फ ई केवाईसी के कारण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभ से वंचित थे उनकी ई केवाईसी करने का काम बहुत तेजी से हो रहा है।
विकासखंड मलिहाबाद में इस काम के लिए सहायक विकास अधिकारी मानवेंद्र सिंह के द्वारा यह बताया गया कि सभी कृषि विभाग के कर्मचारी प्रत्येक ग्राम मे ई केवाईसी करने का प्रयास कर रहे हैं साथ ही अपने ब्लॉक का लक्ष्य बहुत ही जल्दी पूर्ण कर लिया जाएगा जिससे कि हमारे सभी कृषक भाइयों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल सके। जिसके लिए मलिहाबाद कृषि विभाग की टीम सरकार की मंशा के अनुरूप जो किसान विकासखंड से सबसे दूर का है और किसान विकासखंड तक आने में असमर्थ है, सरल शब्दों में कहें विकासखंड के बॉर्डर के किसान या हरदोई बॉर्डर पर आज अवकाश दिन होने के बावजूद माधवेन्द्र सिंह चौहान खण्ड तकनीकी प्रबंधक द्वारा ग्राम सहिजना व तरौना मे ई केवाईसी का कार्य किया गया।
किसानों को कृषि विभाग की अपनी समस्त योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए हर तरीके से प्रयास किया जा रहा है इसी क्रम में कृषि विभाग के कर्मचारियो द्वारा कृषको की ई केवाईसी के साथ-साथ कृषि विभाग की समस्त योजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारियां, सरकार द्वारा अनुदानित बीज,फसल बीमा,प्राकृतिक खेती, श्री अन्न, यंत्रीकरण, एवं आने वाले समय में पराली प्रबंधन, संचारी रोग नियंत्रण जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा कर रहे हैं।