19 मार्च को होगा खिलाड़ियों का सम्मान
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। आईटीआई साकेत के मैदान पर खेले गए 12वें ऑल इंडिया हेमा कोहली 20-20 मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन पर होने वाले खिलाड़ियों के सम्मान का आयोजन इस बार 19 मार्च को किया जाएगा।
आयोजन सचिव और क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि हर वर्ष हेमा कोहली क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन पर विभिन्न खेलों से जुड़े खिलाड़ियों का सम्मान किया जाता है। इस बार भी 19 मार्च को राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी संस्कार, कृष्णा ढींगरा, कबड्डी के राष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव सिंह व जतिन सिंह के अलावा मेरठ में कबड्डी को पहचान दिलाने वाले जिला कबड्डी संघ के सचिव चौधरी जोगिंदर सिंह के साथ-साथ आईटीआई क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ी और 12वें ऑल इंडिया हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएगा। सम्मान समारोह आईटीआई साकेत के मैदान पर आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा 20 मार्च को टेबल टेनिस फेडरेशन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर विवेक कोहली को भी सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह में जिले के समस्त आईटीआई प्रधानाचार्य, नोडल प्रधानाचार्य सीपी अग्रवाल और कुलदीप सिंह, नवीन रस्तोगी व उदयवीर सिंह मौजूद रहेंगे।