15.5 C
Bareilly
Friday, December 27, 2024
spot_img

आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान हैं लोग, प्रशासन बना बेखबर 

बीसलपुर। नगर में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है शाम ढलते ही सड़कों पर आवारा कुत्तों के झुंड मौत का साया बनकर घूमने लगते हैं प्रशासन इस ओर से पूरी तरह से अनजान बना हुआ है।

नगर के सभी 25 वार्डों में लंबे समय से आवारा कुत्तों का आतंक बना हुआ है। मोहल्ला दुर्गा प्रसाद व मोहल्ला दुबे में सबसे अधिक आवारा कुत्ते सड़कों पर घूमते हुए देखे जा सकते हैं। आलम यह है कि शाम ढलने के बाद सड़कों पर कुत्तों के झुंड लोगों को पैदल निकलना दुभर कर देते हैं विशेषकर बच्चे व छात्राओं को मार्गो पर आने जाने में सबसे अधिक परेशानी हो रही है। नगर में प्रतिदिन आवारा कुत्ते किसी ना किसी को अपना निशाना बना लेते हैं इसके बावजूद प्रशासन स्तर से इस ओर कोई भी प्रभावी कार्यवाही नहीं की जा रही है।

सूरज नगर कॉलोनी में भी कुत्तों का आतंक होने के कारण कॉलोनी वासियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। नगर के अलावा ग्रामीण अंचलों में भी आवारा कुत्तों का आतंक बना हुआ है। नगर में कुत्तों के काटना से कइ लोगों की मौतेें भी हो चुकी हैं और कई लोग घाायल हो चुके हैं लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ठोस कदम उठाता नजर नहीं आ रहा है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles