दो दिवसीय श्री राम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव का आयोजन
दो दिवसीय श्री राम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव का आयोजन
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय में भारत अंतरिक्ष सप्ताह के अंतर्गत 9 दो दिवसीय श्री राम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत प्रथम दिवस वेशभूषा कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विभाग के रसायन विज्ञान की सहायक प्रोफेसर डॉ. सेनु बालियान ने माता सीता के किरदार में वाटिका में वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम के दूसरे दिवस पाँच विषयों पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी। विश्वविद्यालय में कार्यक्रम के नोडल अधिकारी बेसिक साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष विकास कुमार, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. रेनू अग्रवाल, डॉ. संघमित्रा शर्मा तथा डॉ. नेहा सक्सेना रहे। कार्यक्रम के आयोजन के लिए आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डॉ. मयंक अग्रवाल, कुलपति डॉ. दीपा शर्मा तथा विभाग के अधिष्ठाता प्रोफेसर डॉ. अतुल कुमार अग्रवाल ने शुभकामनाएं दी।
- Advertisement -