रिसर्च मेथोडोलॉजी एंड स्टैटिस्टिकल एप्लीकेशन पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्विद्यालय के शिक्षा संकाय के मेजर ध्यानचन्द शारीरिक शिक्षा विभाग एवं उत्कलमणि गोपबन्धुदास शिक्षा विभाग द्वारा फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में रिसर्च मेथोडोलॉजी एंड स्टैटिस्टिकल एप्लीकेशन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वन्दना एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन द्वारा हुआ। तत्पश्चात शिक्षा संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) संदीप कुमार ने अतिथियों के प्रति अपना स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया, जिसमें संकायाध्यक्ष ने राष्ट्रीय कार्यशाला की विषयवस्तु पर प्रकाश डाला। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल (डॉ.) जीके थपलियाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की एवं विभिन्न विश्वविद्यालयों/महाविद्यालयों से आये छात्र-छात्राओं एवं शोधार्थियों का उत्साहवर्धन किया एवं शोध के महत्व से परिचित कराया। मुख्य वक्ता के रूप में स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्विद्यालय के डीन ऐकडेमिक डॉ. अमर प्रकाश गर्ग ने अपनी सहभागिता करते हुए शोधार्थियों को शोध के अर्थ एवं उसकी आवश्यकता से परिचित कराया। सत्र के अंत में प्रो. डॉ. अनोज राज ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
दूसरे सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय, रायपुर छत्तीसगढ़ के शारीरिक शिक्षा के प्रोफेसर डॉ. राजीव चौधरी उपस्थित रहे। उन्होंने शोध की अवधारणा एवं शोध में प्रयुक्त चरों से अवगत कराया। साथ ही वर्गीकरण की विस्तृत व्याख्यान, सजीव उदाहरणों सहित प्रस्तुत की गयी। इस अवसर पर शिक्षा संकाय के सभी शिक्षकगण, शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।