मतदाता जागरूकता पर एक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम में समाजशास्त्र विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता पर एक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नेहा सैनी एवं शिवानी सैनी, द्वितीय स्थान अलीशा एवं आयशा परवीन, तृतीय स्थान फरहा एवं प्रिया भाटी ने प्राप्त किया। विजयी छात्राओं को महाविद्यालय प्राचार्या प्रोफेसर अंजू सिंह द्वारा रंगोली के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूकता अभियान के सार्थक प्रयास की प्रशंसा करते हुए उन्हें जीवन में आने बढ़ने व प्रत्येक कार्य में सफलता प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रोफेसर लता कुमार, प्रोफेसर स्वर्णलता कदम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए छात्राओं को अपने-अपने मोहल्लों में लोगों को वोट के निष्पक्ष मताधिकार के प्रयोग हेतु जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता का आयोजन मनीषा भूषण द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. नीता सक्सेना का सराहनीय योगदान रहा।