युवक के क्रेडिट से उड़ाए 51 हज़ार की ऑनलाइन ठगी
युवक के क्रेडिट से उड़ाए 51 हज़ार की ऑनलाइन ठगी
लोकतंत्र भास्कर
लावड़। ऑनलाइन फ्रॉड दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। कस्बा लावड़ निवासी एक युवक से बीती 14 जून को ओटीपी के द्वारा एक अंजान युवक ने व्हाट्सएप कॉल के जरिए 51 हजार रुपये की ठगी कर ली। बैंक से रुपये कटने पर पीड़ित को मामले की जानकारी हुई। पीड़ित ने तहरीर दी है।
कस्बे के मोहल्ला पैठ चौड़ा निवासी शहजाद ने बताया कि बीती 14 जून को उसके फोन पर एक अंजान युवक का फोन आया। फोन करने वाले ने उसका हेल्थ इंश्योरेंस करने की बात कहीं और एक ओटीपी भेजा। आरोप है कि ओटीपी बताते ही उसके खाते से 51 हजार रुपये कट गए। बैंक से रुपये कटने के बाद उसे ठगी का एहसास हुआ। पुलिस मामले की जानकारी में जुट गई है।
- Advertisement -