37.8 C
Bareilly
Saturday, April 12, 2025
spot_img

गोस्वामीज़ मॉम्स प्राइड स्कूल में एक दिवसीय समर कैम्प का हुआ आयोजन 

पीलीभीत। गोस्वामीज़ मॉम्स प्राइड स्कूल में सभी प्रांगणों में कक्षा पीजी से कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों के लिए ‘समर कैम्प‘ का समापन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी मानसिक व शरीरिक दक्षता का मूल्यांकन करते हुये आनंदित कर देने वाली विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग किया।

इस गतिविधियों में स्विमिंग पूल एक्टिविटी, आइस्क्रीम एक्टिविटी, बैलेंस गेम, पठन एक्टिविटी व तार्किक दक्षता मूल्यांकन गतिविधि आदि सम्मिलित थीं। इनमे सभी प्रतिभागियों ने खूब लुत्फ उठाया और साथ ही स्वयं का इन गतिविधियों के माध्यम से स्वयं ही ज्ञानार्जन भी किया। ग्रीष्मकालीन अवकाश में समर कैंप जैसे रोमांचित शब्द को सुनकर सबसे पहले दिमाग में आने वाले दृश्य अथवा परिकल्पना से संबंधित ‘सब्सीट्यूट एक्टिविटी’ भी करवाई गई। इसमें सभी विद्यार्थियों ने बारी बारी से अपने विचार खेल शिक्षकों के समक्ष रखें इससे उनमें ऊर्जा का नया आयाम देखने को मिला। कार्यक्रम का संचालन  शिक्षिका प्रभा तथा अमनदीप आदि ने किया।

कार्यक्रम का  शुभारंभ विद्यालय संरक्षक  सोनिया गोस्वामी ने जोरदार उद्घोषों से किया। उन्होंने बच्चों के साथ-साथ अध्यापक-अध्यापिकाओं को भी मौसम के अनुसार होने वाले अवकाशों को पूर्णतः कार्यरत होकर बौद्धिक व शरीरिक वृद्धि में उपयोग करने के विभिन्न कारण, सिद्धान्त व विचार बतलाए। दिनभर की थकान से किस प्रकार हमारे मस्तिष्क में अशुद्धि, अनिद्रा, सामर्थ्य की क्षीणता जैसे द्वेष आ जाते हैं, जिस कारण हम हमारी क्षमता का कुछ बहुत छोटा हिस्सा ही दैनिक क्रिया-कलापों में उपयोग कर पाते हैं। इस प्रकार के समय प्रबंधन से एक ही समय में हम अपने आवष्यक कार्यों के साथ-साथ मानसिक तनाव व थकान को भी बड़ी चतुराई से दूर कर सकते हैं। इसके साथ ही साथ निम्नलिखित बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने के लिए बताया गया जैसे कि

1. हीट स्ट्रोक से बचने के लिए गर्मी की छुट्टियों में अपने बच्चे को अधिक धूप में न रखें।

 2-गर्मियों की छुट्टियों के दौरान नियमित अध्ययन कार्यक्रम का पालन किया जाना चाहिए ताकि उन्हें असंगति से बचा जा सके।

 3-गर्मी की छुट्टियों में ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं और पेड़ जरूर लगाएं।  कुछ भोजन तथा पानी छत के ऊपर पक्षियों के लिए रखें और पानी व पृथ्वी को बचाएं। इस कार्यक्रम में प्री-प्राइमरी व प्राइमरी विंग से रुचि अग्रवाल, आकांक्षा प्रजापति, अभिनव तिवारी, कुसुम लता, मीना साथ-साथ अन्य सभी  शिक्षक – शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles