शोभित विवि में एक दिवसीय रिसर्च वर्कशॉप का आयोजन
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। शोभित विश्वविद्यालय के नाइस स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज विभाग और यूनिवर्सिटी रिसर्च क्लब ने एक दिवसीय रिसर्च वर्कशॉप का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का विषय ‘इमर्जिंग ट्रेंड्स इन रिसर्च’ था।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करते हुए विवि के प्रोफेसर डॉ. अभिषेक डबास ने मुख्य वक्ता का परिचय देते हुए कार्यक्रम के विषय पर चर्चा की। बताया कि हम इस रिसर्च वर्कशॉप के माध्यम से विद्यार्थियों को नए गतिमान और रिसर्च में उच्च स्तर की दिशा प्राप्त होगी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विश्वविद्यालय के रिसर्च कोऑर्डिनेटर एवं प्रोफेसर डॉ. अनुज गोयल ने रिसर्च के इमर्जिंग ट्रेंड्स पर चर्चा की। इस अवसर पर विभाग के शिक्षक एवं यूनिवर्सिटी रिसर्च क्लब की संयोजिका डॉ. गार्गी चौधरी, डॉ. प्रीती गर्ग, डॉ. नेहा यजुर्वेदी, डॉ. अंशु चौधरी, डॉक्टर नवनीस त्यागी, डॉ. देवयानी गर्ग उपस्थित रहे।