निबंध प्रतियोगिता में निशा ने पाया प्रथम स्थान
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में काकोरी ट्रेन एक्शन की सौवीं वर्षगांठ के अवसर पर क्रांति रेंजर्स टीम के तत्वावधान में “स्वतंत्रता संग्राम में स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की भूमिका” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
निबंध प्रतियोगिता में महाविद्यालय की समस्त संकायों की 24 छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभागिता की एवं स्वतंत्रता संग्राम में शहीद चंद्रशेखर आजाद की महत्वपूर्ण भूमिका का विस्तृत रूप से विवेचन प्रस्तुत किया। निर्णायक डॉ. नेहा सिंह एवं डॉ. आकांक्षा के द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेनी वाली छात्राओं का मूल्यांकन किया गया। प्रतियोगिता में निशा ने प्रथम स्थान, माहीन एवं प्रिया राज्या ने द्वितीय स्थान तथा मानसी मित्तल एवं बंशिका कर्दम ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य प्रोफेसर अंजू सिंह ने उल्लेखनीय स्थान प्राप्त करने वाले समस्त छात्राओं को बधाई दी। निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन रेंजर लीडर प्रो. अनुजा गर्ग के द्वारा किया गया।
- Advertisement -