विद्या नॉलेज पार्क में धूमधाम से संपन्न हुआ ‘निर्वाणा’
विद्या नॉलेज पार्क में धूमधाम से संपन्न हुआ ‘निर्वाणा’
-स्टार नाईट में यूथ आयकॉन हसल फेम रैपर ईपीआर अय्यर ने बिखेरे जलवे
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। विद्या नॉलेज पार्क में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम ‘निर्वाणा-2024’ धूमधाम से संपन्न हुआ। स्टार नाईट में यूथ आयकॉन हसल फेम रैपर ईपीआर अय्यर ने अपने धुनों पर धूम मचाते हुए सभी का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम में कॉलेज के प्रबंध निदेशक विशाल जैन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
विद्या नॉलेज पार्क में शनिवार को एक दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘निर्वाणा’ का आयोजन किया गया। स्टार नाईट में यूथ आइकॉन रैपर ईपीआर अय्यर ने अपने अंदाज और धुनों पर धूम मचाया। ‘‘हमा हमा, एक हो गये हम और तुम’’ रैप सुनाते ही विद्यार्थियों ने ‘एक बार फिर’ के नारे लगाने लगे। ‘‘महाकाल शिव टांडव सोत्र’’ पर उपस्थित दर्शक खूब झूमे। ‘‘एकलो चलो रे’’ पर खूब सीटियां बजी। ‘‘इण्डियन आर्मी’’ रैप पर लोगों ने स्वर से स्वर मिलाया। आखिर में ईपीआर ने अपने सबसे हिट धुन ‘‘इन द हिन्दुस्तान’’ के साथ सुनाकर शाम को रंगीन बना दिया। जैसे अनेक रैप जैसे ‘‘आई एम एन इण्डियन’’ इसके साथ रैपर ईपीआर के अन्य धुन की प्रस्तुति पर देर शाम तक छात्र-छात्राएं थिरकते रहे। अंत में डीजे अविनाश ने छात्रों को खूब नचाया।
कार्यक्रम का संयोजन विद्या इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डा. राजीव कुमार चेची तथा सह-संयोजक एसोसिएट प्रोफेसर डा. निरंजन लाल ने किया। इस मौके पर विद्या नॉलेज पार्क के प्रबंध निदेशक विशाल जैन के साथ रजिस्ट्रार विजय कुमार दुबे, विद्या इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की निदेशिका डा. रीमा वाष्र्णेय, विद्या स्कूल ऑॅफ बिजनेस की निदेशिका डा. वसुधा शर्मा, निदेशक एडमिशन राहुल पाठक, स्टूडेंट वेलफेयर डीन अश्विनी वशिष्ठ आदि के साथ विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, फैकल्टी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
- Advertisement -