एनसीसी इकाई ने किया विश्व आर्द्र भूमि दिवस का आयोजन
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में एनसीसी इकाई द्वारा 22 यूपी गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल महेश चौहान तथा महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह के संरक्षण तथा एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डा. लता कुमार के संयोजन में विश्व आर्द्र भूमि दिवस मनाया गया। इस अवसर पर इकाई द्वारा एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कैडेट नीतिका, द्वितीय स्थान कैडेट अंजलि यादव एवं तृतीय स्थान कैडेट अरुणा तथा रानी ने प्राप्त किया। लैफ़्टिनेंट प्रो. लता कुमार ने कार्यक्रम का संयोजन किया। आयोजन में 20 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया।