एनसीसी इकाई ने वनमहोत्सव के अंतर्गत किया पौधारोपण अभियान
एनसीसी इकाई ने वनमहोत्सव के अंतर्गत किया पौधारोपण अभियान
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में एनसीसी इकाई द्वारा 22 यूपी गर्ल्स बटालियन, एनसीसी मेरठ के कमांडिंग आफिसर कर्नल महेश चौहान और महाविद्यालय प्राचार्य डा. अंजू सिंह के संरक्षण तथा एनसीसी अधिकारी लैफ्टि. डा. लता कुमार के नेतृत्व में शासन के मंशानुरूप वर्ष 2024-25 (वन महोत्सव) वृक्षारोपण अभियान, जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण अभियान आरंभ किया गया।
एक पेड़ माँ के नाम के अनुपालन में एनसीसी कैडेट्स ने अपने घर और आस-पास के क्षेत्र में वृक्षारोपण किया। इको-रेस्टोरेशन क्लब प्रभारी डॉ. एसपी राणा के सौजन्य से महाविद्यालय एनसीसी अधिकारी द्वारा प्रत्येक कैडेट्स को 04 पौधे अपने घर के आसपास लगाने हेतु उपलब्ध करवाए गए। इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी लैफ़्टिनेंट (प्रो.) लता कुमार ने नींबू और कनेर के पौधे का अपने घर रोपण किया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर अंजू सिंह ने एनसीसी इकाई के प्रयासों की सराहना की और कहा कि महाविद्यालय में वृक्षारोपण हेतु स्थान न होने के कारण महाविद्यालय की विभिन्न इकाइयों और प्राध्यापकों द्वारा भूमि चिह्नित कर जुलाई माह में वृक्षारोपण कर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाएगा। साथ ही महाविद्यालय वह हर संभव कोशिश करेगा कि रोपित वृक्षों की देखरेख सुनिश्चित हो। आयोजन में 25 एनसीसी कैडेट्स की उपस्थिति रही।
- Advertisement -