एसएम कॉलेज चंदौसी के राष्ट्रीय सेवा योजना और NCC कैडेट कोर छात्रों ने सामूहिक रूप से मनाया विश्व पर्यावरण दिवस
चंदौसी/संभल। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चंदौसी के एस एम कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स और राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने संयुक्त रूप से वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। इस अवसर पर डॉ हेमंत कुमार, उप प्राचार्य, डॉ जितेंद्र कुमार प्रभारी सरकारी कार्यक्रम समिति एवं डॉ विशेष कुमार पांडेय, कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना, के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डॉ हेमंत कुमार ने कहा पर्यावरण से ही हमारा अस्तित्व निर्भर है। यह पर्यावरण को क्षति पहुंचती है तो मानव के अस्तित्व को संरक्षित नहीं किया जा सकेगा। जितेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों से कहा कि वे अधिक से अधिक वृक्षारोपण सुनिश्चित करते हुए उन पौधों को संरक्षित भी करें ताकि आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध वायु और वातावरण उपलब्ध हो सके। डॉ विशेष कुमार पांडेय ने कहा कि हम छोटे-छोटे प्रयासों जैसे अनावश्यक रूप से चलते हुए पानी को बंद कर देना, अनुप्रयुक्त विद्युत यंत्रों को बंद कर देना आदि द्वारा भी पर्यावरण संरक्षण के समर में सार्थक योद्धा की भूमिका निभा सकते हैं। इस अवसर पर डॉ प्रदीप कुमार, डॉ प्रवीण कुमार, सुभाष चंद्र सहित महाविद्यालय के सभी अध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
- Advertisement -