21.2 C
Bareilly
Monday, January 6, 2025
spot_img

सुभारती विधि संस्थान में हुआ राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

सुभारती विधि संस्थान में हुआ राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के सरदार पटेल सुभारती विधि संस्थान में मानवाधिकारों व महिला अधिकारों के विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। सेमिनार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित किया गया। राष्ट्रीय सेमिनार में सभी अतिथियों का स्वागत पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधा भेंट कर किया गया।

सेमिनार का विधिवत् शुभारम्भ मुख्य अतिथि हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल, विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. जवाहर लाल कौल, आरएएफ एकेडमी के मुख्य प्रशिक्षण अधिकारी श्यामलाल, इंडियन सोसाइटी ऑफ इंटरनेशनल लॉ के उपनिदेशक डॉ. विनय कुमार सिंह, सुभारती लॉ कॉलेज के निदेशक व पूर्व न्यायमूर्ति प्रयागराज हाईकोर्ट राजेश चन्द्रा, सुभारती विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. अभय शंकरगौड़ा, सुभारती डेन्टल कॉलिज की प्रो. विनीता निखिल, सुभारती विधि संस्थान के संकायाध्यक्ष व सेमिनार के संयोजक डॉ. वैभव गोयल भारतीय द्वारा माँ सरस्वती का स्मरण करते हुए दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की सफलता हेतु राष्ट्रीय सेमिनार के मुख्य संरक्षक स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ. अतुल कृष्ण, कुलाधिपति डॉ. स्तुति नारायण कक्कड़ एवं सेमिनार के संरक्षक कुलपति मेजर जनरल डॉ. जीके थपलियाल व मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शल्या राज ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles