नारायणा ई-टैक्नो स्कूल ने यंगस्टर क्रिकेट एकेडमी को 4 विकेट से हराया
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। करन क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर शुक्रवार से शुरू हुए प्रथम नारायण इण्टर एकेडमी क्रिकेट टूर्नामेन्ट में टॉस नारायणा ई-टेक्नो स्कूल के कप्तान समीर ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला लिया। यंगस्टर क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में चार विकेट पर 168 रन बनाए। नारायणा ई-टेक्नो स्कूल 18 ओवर में 6 विकेट पर 159 रन ही बना सकी। मैच से पहले दोनों टीमों से डॉ. संजय जैन, डॉ. पूजा चौधरी ने परिचय प्राप्त किया। मैन ऑफ दी मैच नारायणा ई-टेक्नो स्कूल के समीर को अक्षय जैन ने दिया। आयोजन सचिव नदीम अब्बासी ने बताया कि शनिवार को करन क्रिकेट एकेडमी व ब्रेन वेव इण्टर नेशनल स्कूल के बीच खेला जायेगा। इस अवसर पर नेहा आनन्द, अतुल बहुगुणा, शिल्पा लोखंडे, रवि, आमिर जैदी, अमरदीप शर्मा, विनोद आदि लोग मौजूद रहे।