दुहाई से मोदीनगर तक नमो भारत ट्रेन, पीएम ने दिखाई हरी झंडी
दुहाई से मोदीनगर तक नमो भारत ट्रेन, पीएम ने दिखाई हरी झंडी
-8 मार्च (शुक्रवार) को सुबह 6:00 बजे से नए सेक्शन (मुराद नगर से मोदी नगर उत्तर) पर शुरू की जाएगी ट्रेन
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो भारत ट्रेन का विस्तार करते हुए कोलकाता से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ स्टेशन के बीच आरआरटीएस के 17 किमी के अतिरिक्त सेक्शन का उद्घाटन किया। मुरादनगर आरआरटीएस स्टेशन पर आयोजित उद्घाटन समारोह में आवासन और शहरी मामलों (एमओएचयूए), पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी, केंद्रीय नागरिक उड्डयन, सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल (डॉ.) विजय कुमार सिंह (सेवानिवृत्त), सांसद राजेंद्र अग्रवाल, राज्य सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी, सत्यपाल सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
मीडिया प्रवक्ता ने बताया, इस सेक्शन के उदघाटन से अब दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर पहले से परिचालित प्रायोरिटी सेक्शन से आगे दुहाई से मोदीनगर उत्तर तक 17 किमी का अतिरिक्त सेक्शन नमो भारत ट्रेनों के परिचालन के लिए तैयार है। इस सेक्शन में मुरादनगर, मोदीनगर साउथ और मोदी नगर नॉर्थ तीन स्टेशन हैं। इस नए सेक्शन के उद्घाटन के साथ अब नमो भारत सेवाएं दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के 34 किमी लंबे सेक्शन पर निर्बाध रूप से उपलब्ध होंगी, जिसमें साहिबाबाद से मोदीनगर उत्तर तक आठ स्टेशन होंगे। दिल्ली को मेरठ से जोड़ने वाले भारत के प्रथम आरआरटीएस कॉरिडोर की आधारशिला मार्च 2019 में प्रधानमंत्री द्वारा रखी गई थी। इंफ्रास्ट्रेक्चर विकास में नए मानक स्थापित करते हुए केवल साढ़े चार वर्षों के भीतर पांच स्टेशनों वाले प्रायोरिटी सेक्शन का निर्माण उल्लेखनीय रूप से पूर्ण किया गया है। 17 किमी लंबे प्रायोरिटी सेक्शन को अक्टूबर 2023 में प्रधानमंत्री द्वारा यात्री परिचालन के लिए हरी झंडी दिखाई गई थी।
प्रगति की दिशा में महत्वपूर्ण कदम: हरदीप सिंह
आवासन और शहरी मामलों (एमओएचयूए) और पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा, “मुराद नगर से मोदी नगर नॉर्थ स्टेशन तक अतिरिक्त आरआरटीएस सेक्शन का शुभारंभ प्रगति की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। यह परियोजना ‘गति से प्रगति’ का प्रतीक है, क्योंकि पूरे आरआरटीएस कॉरिडोर पर काम युद्ध स्तर पर जारी है।
मेक इन इंडिया के तहत किया जा रहा विकसित
एनसीआरटीसी के एमडी विनय कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व के तहत भारत अत्याधुनिक शहरी पारगमन प्रणालियों को तैयार करने में उल्लेखनीय प्रगति का अनुभव कर रहा है, जिन्हें मेक इन इंडिया के तहत देश के भीतर विकसित और निर्मित किया जा रहा है।
इस तरह रहेगा ट्रेन का परिचालन
नमो भारत ट्रेन सेवा 8 मार्च 2024 (शुक्रवार) को सुबह 6:00 बजे से नए सेक्शन (मुराद नगर से मोदी नगर उत्तर) पर शुरू की जाएगी। यह ट्रेन सेवा साहिबाबाद से मोदीनगर उत्तर तक पूरे सेक्शन के लिए प्रातः 06:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी। दोनों दिशाओं में पहली ट्रेन सुबह 06:00 बजे परिचालन शुरू करेगी और आखिरी ट्रेन टर्मिनल स्टेशनों यानी साहिबाबाद और मोदीनगर उत्तर से रात 8:00 बजे प्रस्थान करेगी।
नमो भारत ट्रेन में 6 कोच
प्रत्येक नमो भारत ट्रेन में 6 कोच हैं। एक स्टैंडर्ड कोच में 72 सीटें और प्रीमियम कोच में 62 सीटें उपलब्ध हैं। प्रत्येक नमो भारत ट्रेन में प्रीमियम कोच के साथ वाला डिब्बा महिलाओं के लिए आरक्षित है। इसके साथ ही ट्रेन के अन्य डिब्बों में भी महिलाओं, दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीटें आरक्षित हैं।
- Advertisement -