22.9 C
Bareilly
Wednesday, December 25, 2024
spot_img

नगर पंचायत चेयरमैन कल्लू डॉन की पत्नी इमराना के चुनाव प्रचार में खर्चे की होगी जांच  

फतेहगंज पश्चिमी/बरेली। अखिल भारतीय भ्रष्टाचार विरोधी एवं समाज कल्याण संगठन उपाध्यक्ष दीपक ने नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिम मे शाहिद उर्फ कल्लू डाॅन की पत्नी चेयरमैन इमराना के चुनाव खर्च एवं अवैध संपत्ति की जांच हेतु मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार कार्यालय मे शिकायत दर्ज करवायी थी।

उन्होंने अपनी शिकायत मे मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि शाहिद उर्फ कल्लू डाॅन और उसकी पत्नी चेयरमैन इमराना स्मैक तस्करी का बड़ा कारोबार करते है। स्मैक तस्करी के कारोबार मे इमराना अपने पति का साथ देती है। लग-भग सालभर पहले शाहिद उर्फ कल्लू डाॅन की नौ करोड़ से ज्यादा की सम्पति शासन ने जब्त की है फिर भी चुनाव के समय वांछित अपराधी होते हुऐ शाहिद उर्फ कल्लू डाॅन अपनी पत्नी इमराना का लगातार चुनाव प्रचार कर रहा था और चुनाव मे स्मैक तस्करी के कालेधन के प्रयोग से विपक्षी निर्दलीय प्रत्याशियो से इमराना के पक्ष मे चुनावी सेटिंग करके वोटिंग के कुछ घंटे पहले तस्कर शाहिद उर्फ कल्लू डाॅन ने नाटकीय षडयंत्र रचकर आत्मसमर्पण कर दिया।

ये भी पढ़िए 👉दिल्ली में सनसनीखेज वारदात: अंबेडकर बस्ती में दो महिलाओं की गोली मारकर हत्या 

स्मैक तस्कर शाहिद उर्फ कल्लू डाॅन व उनके सहयोगियों का मकसद इमराना को चुनाव जिताकर इमराना व शाहिद उर्फ कल्लू डाॅन की गिनती माननीय लोगों मे करवाकर स्मैक तस्करी का कारोबार को बड़ाना है।शिकायतकर्ता की उपरोक्त शिकायत को उत्तर प्रदेश सरकार ने संज्ञान मे लेकर दिनांक 14/06/2023 को उपरोक्त प्रकरण की जांच के आदेश जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली को दिये है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles