स्मार्ट टीवी पर लघु फिल्म दिखाकर किया प्रेरित
सीबीगंज (बरेली)। संचारी रोग नियंत्रण के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने एक कार्य योजना जनपद के सभी विकास क्षेत्रों के लिए जारी की है । इसी क्रम में बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में भी जागरूकता अभियान को छात्र-छात्राओं के माध्यम से आम जनमानस तक पहुंचाया जा रहा है।
प्राथमिक विद्यालय ऐंना की प्रधानाध्यापिका राखी सक्सेना ने बताया इस मौसम में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए बच्चों को जागरूक किया जा रहा है। शुक्रवार को संचारी रोग नियंत्रण के लिए विद्यालय में स्मार्ट टीवी पर छात्र-छात्राओं को एक लघु फिल्म के माध्यम से इन रोगों से कैसे बचा जा सकता है इसकी जानकारी बच्चों को दी गई।
उपस्थित छात्र-छात्राओं ने बड़े ही मन लगाकर संचारी रोग नियंत्रण के लिए लघु फिल्म को दिखा और अपने मन में उत्पन्न समस्याओं का समाधान शिक्षकों से प्राप्त किया । लघु फिल्म देखने के बाद छात्र-छात्राओं ने अध्यापकों से कहा कि वह अपने घर के आसपास और विद्यालय के आसपास के क्षेत्र में जलभराव नहीं होने देंगे । विद्यालय की प्रधानाध्यापिका राखी सक्सेना ने विद्यालय व परिसर के आस-पास किसी भी तरह की गंदगी और जलभराव न होने दें और यदि जहां कहीं भी जलभराव या गंदगी हो, तो इस समस्या का समाधान समाज के लोग आपस में मिल-जुल करें।