छात्राओं को नवोन्मेषी सोच एवं विचारों को आत्मसात करने के लिए किया अभिप्रेरित
छात्राओं को नवोन्मेषी सोच एवं विचारों को आत्मसात करने के लिए किया अभिप्रेरित
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। महाविद्यालय नवोन्मेष प्रकोष्ठ के तत्वावधान में अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया, व्याख्यान हेतु कांशीराम राजकीय महाविद्यालय नंदग्राम गाजियाबाद से डॉ. उपदेश वर्मा उपस्थित रहे।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह एवं महाविद्यालय नवोन्मेष प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. पूनम भंडारी ने अतिथि वक्ता को पौधा भेंट कर स्वागत किया। व्याख्यान का विषय “Starting Incubation Centres At Colleges: limitations and Prospects” रहा। डॉ. उपदेश ने कहा कि किस प्रकार कॉलेज में इनक्यूबेशन सेंटर्स की स्थापना के पश्चात छात्राएं लाभान्वित हो सकती हैं। उन्होंने छात्राओं को नवोन्मेषी सोच एवं विचारों को आत्मसात करने हेतु अभिप्रेरित किया। व्याख्यान हेतु सभागार में 53 छात्राएं उपस्थित रही। इस अवसर पर प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. पूनम भंडारी ने कहा कि इस प्रकार के व्याख्यान व गतिविधियां सत्र भर महाविद्यालय नवोन्मेष प्रकोष्ठ के अंतर्गत चलती रहती है, जिनका उद्देश्य छात्राओं को नवोन्मेषी विचारों व नवाचार के प्रति अभिप्रेरित करने का रहता है। इस अवसर पर समिति की सोशल मीडिया प्रभारी डॉ. रिचा राणा, डॉ. एसपी राणा, डॉ. राधा रानी व डॉ. पारुल मलिक की उपस्थिति सराहनीय रही।
- Advertisement -